अगस्त में थोक महंगाई दर घटकर 1.08 फीसदी पर आई

507

नई दिल्ली।थोक महंगाई दर अगस्त 2019 में 1.08 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले जुलाई में भी इतनी ही थी। सालाना आधार पर थोक महंगाई में हालांकि गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अविध यानी, अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी थी। मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में महंगाई दर शून्य रहने और ईंधन व बिजली की थोक कीमतों सालाना आधार पर चार फीसदी गिरावट आने के कारण अगस्त में कुल थोक महंगाई में गिरावट दर्ज की गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जार आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि में यानी अप्रैल-अगस्त 2019 में औसत थोक महंगाई दर 1.25 फीसदी रही। यह दर पिछले साल की समान अवधि में 3.27 फीसदी थी। मंत्रालय ने जून 2019 की अंतिम थोक महंगाई दर को पूर्वघोषित 2.02 फीसदी के स्तर पर बरकरार रखा है।

खाद्य महंगाई दर बढ़कर 5.75 फीसदी पर पहुंची
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर इस दौरान बढ़कर 5.75 फीसदी पर पहुंच गई। यह दर जुलाई में 4.54 फीसदी थी। थोक खाद्य महंगाई का कुल थोक महंगाई में 24.38 फीसदी योगदान होता है। इसमें प्राथमिक वस्तु समूह और मैन्यूफैक्चर्ड उत्पादों के समूह दोनों के खाद्य उत्पाद शामिल हैं। सब्जियों की थोक महंगाई अगस्त में 13.07 फीसदी बढ़ी, जिसमें पिछले साल की समान अवधि में 20 फीसदी गिरावट आई थी।

प्याज की महंगाई 33.01 फीसदी बढ़ गई। एक साल पहले की समान अवधि में प्याज 25.94 फीसदी सस्ता हुआ था। फल पिछले महीने 19.76 फीसदी महंगे हो गए, जो पिछले साल की समान अवधि में 16.40 फीसदी सस्ते हुए थे। अंडा, मांस और मछली समूह में थोक महंगाई की दर 6.60 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में शून्य थी।

प्राथमिक वस्तु 6.43 फीसदी महंगी हुई
प्राथमिक वस्तुओं की थोक महंगाई दर अगस्त में 6.43 फीसदी रही। प्राथमिक वस्तुओं की कीमतों में एक साल पहले की समान अवधि में 0.07 फीसदी की गिरावट आई थी। कच्चा तेल इस दौरान 14.59 फीसदी सस्ता हो गया, जबिक एक साल पहले की समान अवधि में यह 53.47 फीसदी महंगा हुआ था।