‘क्रॉप लॉस रिपोर्टिंग एप से मिलेगा किसानों को फसल का बीमा

938

नई दिल्ली। केंद्र सरकार अक्टूबर में ऐसा एप लाॅन्च करने जा रही है जो किसानों को फसल बीमा दिलाने की राह बेहद आसान बना देगा। इस एप का नाम ‘क्रॉप लॉस रिपोर्टिंग एप’ है। कृषि विभाग के मुताबिक 5 करोड़ किसानों ने फिलहाल फसल बीमा करा रखा है। एप के जरिए किसान को 72 घंटे के भीतर प्रभावित फसल की फोटो भेजनी होगी।

इसके बाद बीमा कंपनियां 10 दिन के अंदर सर्वे करेंगी। इसके 15 दिन के अंदर बीमा का भुगतान हो जाएगा। अगर बीमा कंपनी ने समय से भुगतान नहीं किया तो बाद में उसे 12 फीसदी ब्याज के साथ रुपए चुकाने होंगे। फिलहाल किसानों के पास फोन या वेबसाइट से शिकायत करने का विकल्प मौजूद है।

पहले करना होगा एप में रजिस्ट्रेशन : सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से एप डाउनलोड कर उसमें खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उसमें सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना होगा ताकि संबंधित किसान की पहचान वेरीफाई हो सके। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ताकि कोई गलत तरीके से शिकायत न दर्ज कर सके। इसके बाद किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।