त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन, बांद्रा-जम्मूतवी, अजमेर- अर्णाकुलम का समय बदला

    1057

    ट्रेन के लिए स्टेशन निकलने से पहले टाइम टेबल जरूर जांचें

    कोटा। ट्रेन में यात्रा करनी है तो 1 नवंबर से लागू समय सारणी को देखकर घर से निकलें। नई समय सारणी में प्रतिदिन की ट्रेनों के अलावा साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक, त्रिसाप्ताहिक ट्रेनों के समय भी बदले हैं।

    त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन, बांद्रा-जम्मूतवी, अजमेर-अर्णाकुलम , भगत की कोठी-बिलासपुर, लखनऊ-बांद्रा, चेन्नई-बीकानेर, अजमेर-दुर्ग ट्रेन का कोटा आने जाने का समय भी बदल गया है।

    त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी अभी तक सुबह 6.50 मिनट पर कोटा आती थी। अब ये ट्रेन सुबह 6.55 बजे आकर 7.05 मिनट पर रवाना होगी।

    मंडगांव से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन सुबह 6.55 बजे आकर सुबह 7.05 बजे रवाना होगी। बांद्रा से जम्मू जाने वाली स्वराज एक्सप्रेस अब रात 9.45 बजे आकर 9.55 बजे आगे के लिए रवाना होगी।

    चेन्नई-बीकानेर अभी तक सुबह 6.25 बजे आती थी। अब ये ट्रेन 6.15 बजे आकर 6.25 बजे जाएगी। आसनसोल-भाव नगर ट्रेन अब शाम को 5.55 बजे कोटा आकर 6.05 बजे रवाना होगी।

    अजमेर-अर्णाकुलम मरुसागर एक्सप्रेस दोपहर 1.40 बजे 1.50 बजे जाएगी। अजमेर-दुर्ग अभी तक कोटा में रात 1.40 बजे आकर 2 बजे रवाना होती थी। अब ट्रेन रात को 1.45 बजे आकर रात को 2.05 बजे रवाना होगी।

    जयपुर-दुर्ग ट्रेन रात को 1.45 बजे आकर 2.05 बजे रवाना होगी। भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन अभी तक कोटा में दोपहर 11.40 बजे आकर 11.50 बजे जाती थी।

    अब ये ट्रेन कोटा में दोपहर में 11.45 बजे आकर 11.55 बजे रवाना होगी। भगत की कोठी-विशाखापट्टनम रात को 12.10 बजे आकर 12.35 बजे रवाना होगी। जयपुर-सिकंदराबाद रात 12 बजकर 40 मिनट पर आकर 12 बजकर 50 मिनट पर जाएगी।