YouTube प्रीमियम पर अब 1080p के वीडियो कर सकेंगे डाउनलोड

4260

नई दिल्ली। गूगल के मालिकाना हक वाले विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म YouTube Premium ने सब्सक्राइबर्स के लिए 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के विडियो ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करने की सुविधा जारी की है। अब तक इस प्लैटफार्म पर केवल 720P रेजॉलूशन में ही विडियो डाउनलोड किए जा सकते थे।

द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया कि YouTube के iOS और ऐंड्रॉयड ऐप्स को अपग्रेडेड रेजॉलूशन के लिए सपॉर्ट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है और गूगल ने पुष्टि की है कि वह सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए नए अपडेट को जल्द ही जारी करेगी।

अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या यूट्यूब ने यह फीचर गैर-प्रीमियम यूजर्स के लिए भी जारी करने की योजना बनाई है। यूट्यूब प्रीमियम सभी प्रीमियम सेवाओं की तरह ही एक्सक्लूसिव फीचर्स और सुधारों की रेंज के साथ केवल सर्विस के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध होता है। इस सेवा के तहत यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम और गूगल प्ले म्यूजिक सर्विस के तहत ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा दी जाती है।