Wholesale Inflation: थोक महंगाई दर जनवरी में कम होकर 0.27% पर पहुंची

72

नई दिल्ली। Wholesale Inflation Rate खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। दिसंबर 2023 में WPI मुद्रास्फीति 0.73 प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर के दौरान नकारात्मक दायरे में थी और नवंबर में सकारात्मक होकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, “अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) संख्या पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जनवरी, 2024 (जनवरी, 2023 के मुकाबले) 0.27 प्रतिशत (अस्थाई) है।

आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत की तुलना में जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई। सब्जियों की मुद्रास्फीति जनवरी में 19.71 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व महीने में 26.3 प्रतिशत थी। जनवरी में दालों की थोक मुद्रास्फीति 16.06 प्रतिशत रही, जबकि फलों में यह 1.01 प्रतिशत थी। जनवरी 2023 में थोक मुद्रास्फीति 4.8 प्रतिशत थी।