Whatsapp पर क्रिप्टोकरंसी के जरिए होगा मनी-ट्रांसफर

718

नई दिल्ली।फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर अब यूजर्स कॉइन्स के जरिए मनी-ट्रांसफर कर सकेंगे। बहुत सी बड़ी सोशल मीडिया और मेसेजिंग कंपनियां क्रिप्टोकरंसी लाने के लिए काम कर रही हैं और फेसबुक भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

मेनस्ट्रीम कंपनियां आने वाले वक्त में क्रिप्टोकरंसी का विकल्प कस्टमर्स को देने की कोशिश में हैं और बहुत जल्द इसकी मदद से यूजर्स Venmo और PayPal के जरिए इंटरनैशनल मनी ट्रांसफर तक कर सकेंगे। वॉट्सऐप के बड़े यूजरबेस के चलते, इसपर पहली नजर होगी।

डिजिटल वॉट्सऐप कॉइन्स के जरिए मेसेजिंग ऐप पर मनी-ट्रांसफर का प्रोजेक्ट फेसबुक की अगुवाई में चल रहा है। कंपनी ऐसे कॉइन पर काम कर रही है जिसे वॉट्सऐप यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फैमिली को इंस्टैंटली ट्रांसफर कर सकेंगे।

नाम न बताने की शर्त पर इस प्रॉजेक्ट्स से जुड़े लोगों ने इस बारे में जानकारी साझा की। इस बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि फेसबुक का यह प्रॉजेक्ट काफी बड़ा है और कंपनी कंज्यूमर्स को फेसबुक कॉइन्स बेचने के लिए क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज्स के साथ बात भी कर रही है।

मनी ट्रांसफर का यह तरीका बेहद आसान और तेज होगा। इसके लिए आपको किसी मेसेज की तरह ही दूसरे रिसीवर को कोई कॉइन्स भेजने होंगे और उसे कॉइन्स की वैल्यू रिसीव हो जाएगी। एक कॉइन की वैल्यू क्या होगी, यह बाद में तय होगा।

यह तरीका बेहद तेज होगा और इसकी मदद से विदेश से भी डिजिटल मनी भेजा या रिसीव किया जा सकेगा। वॉट्सऐप अकेला प्लैटफॉर्म नहीं है, जिसपर क्रिप्टो कॉइन्स का ऑप्शन आएगा। टेलिग्राम और सिग्नल जैसे कई मेसेजिंग ऐप्स भी अपने कॉइन्स पर काम कर रही हैं।