Vivo Y77 5G फोन ताकतवर प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
331

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने अपनी Y-सीरीज में Vivo Y77 5G को चीन में सबसे शक्तिशाली फोन के रूप में लॉन्च किया है। इसमें डाइमेंसिटी 930 चिपसेट है, इसके अलावा फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। …

फीचर्स: वीवो Y77 5G में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो एफएचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट जनरेट करता है। डिवाइस के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है और इसके बैक पैनल में 50-मेगापिक्सेल (मेन) + 2-मेगापिक्सेल डुअल-कैमरा सिस्टम है।

Y77 5G में डाइमेंसिटी 930 चिपसेट है, जो डाइमेंसिटी 920 का सक्सेसर है। चिप में 2.2GHz पर काम करने वाले 2 Cortex-A78 CPU कोर, 2.0GHz पर 6 x Cortex-A55 CPU कोर और IMG BXM-8-256 GPU शामिल हैं। डिवाइस 8GB LPPDR4x रैम और 256GB बिल्ट-इन UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी पैक : डिवाइस 4500mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक करता है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला पहला Y-सीरीज फोन है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस है। हैंडसेट का कुल माप 164.17×75.8×8.59 मिमी और वजन लगभग 194 ग्राम है।

कीमत: Vivo Y77 5G की कीमत 1,999 युआन ($298) यानी लगभग 23,600 रुपये है और यह ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध है। स्मार्टफोन अभी तक वीवो चीन की वेबसाइट या जेडी और सनिंग जैसी पॉपुलर चीनी रिटेलर साइटों पर लिस्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि यह चीन के ऑफलाइन बाजार में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो कल मलेशिया में एक अलग वीवो Y77 5G लॉन्च करेगा। यह डाइमेंसिटी 810 चिपसेट से लैस होगा।