UGC NET 2021: परीक्षा की तारीख घोषित, नोटिफिकेशन जारी

1363

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (NET) की घोषणा कर दी है। यूजीसी नेट 2021 एग्जाम नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Nishank) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। यूजीसी नेट एग्जाम डेट, एप्लीकेशन फॉर्म की पूरी जानकारी इस प्रकार है –

एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (UGC NET December 2020 Exam) के लिए यह नोटिस जारी किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण तय समय पर यह परीक्षा नहीं ली जा सकी थी। न ही आवेदन हुए थे। अब यह परीक्षा मई 2021 (UGC NET May 2021) में ली जाएगी। आवेदन भी अब शुरू होंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) और जेआरएफ (JRF) की अहर्ता के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा 02 मई 2021 से शुरू होगी। मई 2021 की 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 तारीख को एग्जाम्स होंगे। ऑनलाइन मोड पर रोज दो शिफ्ट्स में परीक्षा ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।

कब और कैसे करें अप्लाई
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (02 फरवरी 2021) से शुरू की जा रही है। अंतिम तारीख 02 मार्च 2021 है। एप्लीकेशन फीस 03 मार्च 2021 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए पूरी करनी है।

NTA की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
NTA NET की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।