Tecno Spark Go 2023 फोन 7 हजार रुपये से कम में भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

343

नई दिल्ली। Tecno कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2023 को सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑल-राउंडर ‘स्पार्क गो’ सीरीज के तहत स्पार्क गो 2023 नाम के साथ पेश किया। इसकी कीमत 6999 रुपये रखी है। स्पार्क गो 2023 में आपको टाइप-सी चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

कीमत: Tecno के इस नए स्मार्टफोन को कीमत 6,999 रुपये है, जिसे एंडलेस ब्लैक, उयूनी ब्लू और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बता दें कि स्मार्टफोन 23 जनवरी, 2023 से आधिकारिक रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगा।

फीचर्स: टेक्नो स्पार्क गो 2023 में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480nits ब्राइटनेस और 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इस एंट्री-लेवल Tecno स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : Tecno Spark Go 2023 एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग आधारित HiOS 12 पर काम कर सकता है। इसमें आपको डुअल सिम और IPX2 रेटिंग के साथ स्प्लैश-रेजिस्टेंस फीचर मिलता है।

कैमरा: Tecno Spark Go 2023 रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इस कैमरा सेटअप में 13MP का मुख्य AI सेंसर शामिल है। इसमें डुअल माइक्रो स्लिट टॉर्च के साथ 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।

बैटरी: इस स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।