Stock Market: सेंसेक्स 586 अंक उछल कर 73 हजार के पार, निफ्टी 22,166 पर

56

मुंबई। Stock Market Opened : शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत बंपर तेजी पर हुई है। बीएसई सेंसेक्स 400 अंक की तेजी पर 72,900 अंक के लेवल पर खुला है, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139 अंक की तेजी पर 22122 अंक के लेवल पर खुला है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9:56 बजे 586.18 अंक यानी 0.81 % उछल कर 73,086.48 और निफ्टी 183.90 (0.84%) बढ़कर 22,166.70 अंक पर ट्रैंड का रहा था।

शुक्रवार को प्री ओपन मार्केट में बीएसई सेंसेक्स 106 अंक की तेजी पर 72606 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था, जबकि निफ्टी 65 अंक की मजबूती पर 22048 के लेवल पर कामकाज कर रहा था। शेयर बाजार में मार्च महीने के पहले कारोबारी दिन पॉजिटिव आउटलुक दिख रहा है।

भारत की चौथी तिमाही के 8.4 फ़ीसदी के शानदार जीडीपी ग्रोथ की वजह से शेयर बाजार का मोमेंटम पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही अमेरिका में महंगाई के आंकड़े कंट्रोल में है जिससे निवेशको में भरोसा बढ़ा है। निफ्टी और बैंक निफ़्टी के टेक्निकल इंडिकेटर्स इसमें तेजी आने के संकेत दे रहे हैं।

शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ़्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में तेजी दर्ज की जा रही थी जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स कमजोरी पर कामकाज कर रहा था।

शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में तेजी दिखाने वाले शेयरों की बात करें तो बीपीसीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ओएनजीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी थी जबकि शुरुआती कामकाज में अपोलो हॉस्पिटल, सन फार्मा, इंफोसिस, एचयूएल, नेस्ले, ब्रिटानिया और एशियन पेंट्स के शेयर कमजोरी पर कामकाज कर रहे थे. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, सिप्ला और एसबीआई लाइफ के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं।

गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर आज निवेशकों की नजर रहने वाली है। लगातार बेहतर होते वित्तीय प्रदर्शन की वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों का दिसंबर तिमाही में कर्ज अनुपात घट गया है। अडानी ग्रुप का शुद्ध कर्ज अब कामकाजी मुनाफे के अनुपात में 2.5 गुना पर पहुंच गया है। इसके साथ ही डेट कवरेज रेश्यो 2.1 गुना पर पहुंच गया है।