Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन भारत में लॉन्च, सबसे सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

118

नई दिल्ली। Realme कंपनी ने Narzo लाइनअप का नया फोन Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आने वाला बजट सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशंस : रियलमी के नए फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसे 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 2000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है। Narzo 70 Pro 5G में Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5.0 मिलता है और कंपनी का दावा है कि इसमें अन्य ब्रैंड्स के मुकाबले 65 पर्सेंट तक कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप: इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 सेंसर दिया गया है और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 2MP मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा इसमें मिलता है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। IP54 रेटिंग वाले फोन में एयर जेस्चर्स फीचर मिलता है, जिसके साथ बिना स्क्रीन टच किए फोन चलाया जा सकता है।

कीमत और ऑफर: Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 19,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 1000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है। बता दें, इसकी अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे होगी, जिसमें खास ऑफर्स के अलावा 2,299 रुपये कीमत वाले Buds T300 फोन के साथ एकदम फ्री मिलेंगे।

उपलब्धता: नया Realme Narzo 70 Pro 5G कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। आज शाम होने वाली अर्ली बर्ड सेल के बाद इसकी ओपेन सेल 22 मार्च से शुरू होगी। फोन दो कलर ऑप्शंस- ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में उपलब्ध है।