Realme 10 Pro फोन सीरीज 8 दिसंबर को होगी भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

160

नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी भारत में अपनी नई सीरीज को 8 दिसंबर को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- realme 10 pro +5G, Realme 10 pro 5G हो सकते हैं। ब्रांड पिछले कुछ हफ्तों से Realme 10 Pro 5G सीरीज के ग्लोबल और भारत लॉन्च को टीज कर रहा है। रियलमी इंडिया ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है ये सीरीज 8 दिसंबर लॉन्च होगी।

सीरीज भारतीय बाजार में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080-पावर्ड स्मार्टफोन की शुरुआत करेगी। Realme 10 Pro+ 5G कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। Realme 10 Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन में 108MP कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी हो सकती हैं। इस सीरीज स्मार्टफोन Android 13 पर काम कर सकते हैं। आइये realme 10 pro +5G, Realme 10 pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

स्पेसिफिकेशंस: Realme 10 pro+ 5G में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.7 इंच कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले पैनल हो सकता है।इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले पैनल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेंट्रल पंच-होल नॉच होने की संभावना है।

Realme 10 Pro+ 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर है, जो TSMC के 6nm प्रोसेसर पर आधारित है, जिसमें माली G68 ग्राफिक्स चिप की सुविधा मिल सकती है। यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।

कैमरा: कैमरे की बात करें तो Realme 10 Pro + 5G एक ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी सैमसंग HM6 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल Sony IMX355 सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए,इसमें 16MP का फ्रंट शूटर भी होगा।

स्पेसिफिकेशंस: Realme 10 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 680nits पीक ब्राइटनेस और सेंटर्ड पंच होल नॉच मिलेगा। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

बैटरी: Realme 10 Pro 5G में भी 5000mAh बैटरी यूनिट दी जाएगी, लेकिन इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। स्मार्टफोन एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी सैमसंग HM6 सेंसर और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल होगा। इसके अलावा यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।