Oneplus 6T पर 3500 रुपये का डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर

0
876

नई दिल्ली । अगर आप Oneplus 6T को लेने की सोच रहे थे तो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon पर प्राइम मेंबर्स के लिए 19 जनवरी से यह ऑफर उपलब्ध होगा। वहीं, सभी उपभोक्ताओं के लिए यह ऑफर 20 जनवरी से उपलब्ध होगा। इस सेल में Oneplus 6T 34,499 रुपये की कीमत में मिलेगा। Oneplus ने इस फोन की खरीद पर ‘OnePlus Assured Upgrade’ प्रोग्राम की भी घोषणा की है।

क्या है ‘OnePlus Assured Upgrade’
जो उपभोक्ता रिपब्लिक डे सेल के दौरान Amazon से या ऑफलाइन इस फोन को खरीदेंगे, उन्हें फोन की कीमत का अधिकतम 70 प्रतिशत का गारंटी बाय-बैक मिलेगा। यानी की आपको फोन की कीमत की 70 प्रतिशत तक की राशि वापस मिल सकती है।

इसके अलावा, उपभोक्ताओं को अगला Oneplus स्मार्टफोन लेने पर यानि की फोन को अपग्रेड करने पर डिवाइस की कीमत पर कम से कम 40 प्रतिशत भाग खरीद की तारिख के 3 से 12 महीनों में मिलेगा। Oneplus अपग्रेड प्रोग्राम को ₹ 199 की अतिरिक्त कीमत पर लिया जा सकता है।

इस के अलावा, उपभोक्ताओं को अगला Oneplus स्मार्टफोन लेने पर यानि की फोन को अपग्रेड करने पर डिवाइस की कीमत पर कम से कम 40 प्रतिशत भाग खरीद की तारिख के 3 से 12 महीनों में मिलेगा। Oneplus अपग्रेड प्रोग्राम को 199 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर लिया जा सकता है।

Oneplus 6T के 6GB रैम मॉडल की कीमत भारत में 37999 रुपये है। इसके 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 45999 रुपये है। Amazon सेल में उपभोक्ता SBI बक क्रेडिट कार्ड्स से की जा रही EMI पेमेंट पर 1500 रुपये का कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही Amazon, Oneplus.in और Oneplus ऑफलाइन स्टोर्स से Oneplus 6T को एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 2000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी उठाया जा सकता है। कैशबैक और एक्सचेंज प्रोग्राम के अलावा, Oneplus 6T खरीदार 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं।

OnePlus 6T 6GB और 8GB रैम वेरिएंट के साथ ही 128GB और 2566GB मेमोरी के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी नहीं दिया है यानी कि यूजर्स को फोन मे ज्यादा स्पेस मिलेगा। OnePlus 6T में 3,700 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें OnePlus 6 के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।