Nokia 8.2 ऐंड्रॉयड Q और 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ होगा लॉन्च

1012

नई दिल्ली। ओप्पो, वीवो, शाओमी और वनप्लस जैसी जानी-मानी कंपनियों के बाद अब Nokia भी पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन लाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8.1 का अपग्रेडेड वेरियंट Nokia 8.2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऐसा कहा जा रहा है कि पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आना वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा। एचएमडी ग्लोबल के मालिकाना हक वाली कंपनी पहले ही Nokia X71 में पंच होल डिजाइन ला चुकी है, अब बारी है पॉप-अप कैमरे की।

टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर पर Nokia 8.2 फोन के बारे में एक नई जानकारी शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि नोकिया 8.2 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन ऐंड्रॉयड क्यू और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

वैसे तो ये फीचर्स यूजर्स के लिए कोई नए नहीं हैं क्योंकि कई दूसरे फ्लैगशिप फोन पहले से ही इन फीचर्स के साथ लॉन्च किए जा चुके हैं। लेकिन खास बात यह है कि इसे अब नोकिया भी पेश करने वाली है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन Nokia 9 PureView में भी इतनी मेमरी नहीं दी थी।