NEET UG: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 को

60

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2023 : मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 अगस्त को जारी होगा। इससे पहले आज से कॉलेजों के लिए सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 16 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा। च्वाइज फिलिंग समाप्त हो गई है।

विद्यार्थी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एमसीसी राउंड वन के एडमिशन के आधार पर अपडेटेड एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीट मैट्रिक्स जारी करेगा। नीट काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित होंगे। स्टूडेंट्स को सीट अलॉट होने के बाद उन्हें कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्ट के लिए 20 अगस्त से 28 अगस्त की तारीख तय की गई है।

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया – 16 अगस्त से 17 अगस्त तक
रिजल्ट – 18 अगस्त
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना- 19 अगस्त
आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग – 20 अगस्त से 28 अगस्त तक ।

राउंड 3
रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान – 31 अगस्त से 4 सितंबर तक
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग- 1 सितंबर से 5 सितंबर तक
चॉइस-लॉकिंग – 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया – 6 सितंबर से 7 सितंबर
रिजल्ट – 8 सितंबर
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि- 9 सितम्बर
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 10 सितंबर से 18 सितंबर तक

स्ट्रे वैकेंसी राउंड
रजिस्ट्रेशन – 21 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग- 22 सितंबर से 24 सितंबर तक
चॉइस-लॉकिंग- 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट आवंटन प्रक्रिया- 25 सितंबर
रिजल्ट- 26 सितंबर
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग- 27 सितंबर से 30 सितंबर तक