Lexus RX450hL एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 99 लाख रुपये

0
918

नई दिल्ली। Lexus ने गुरुवार को भारत में नई लग्जरी एसयूवी RX450hL लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99 लाख रुपये है। Lexus RX450hL भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Lexus RX450h का 7 सीटर वर्जन है। इसमें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाला हाइब्रिड इंजन दिया गया है। RX450hL की ज्यादा लंबाई और फ्लोटिंग रूफ इसे RX450h से अलग लुक देते हैं। कंपनी की डीलरशिप पर इस नई प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग शुरू है।

लेक्सस की इस नई एसयूवी में 3.5-लीटर V6 इंजन दिया गया है, जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम से लैस यह इंजन 308 bhp का पावर और 335 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और ईवी दिए गए है। ईवी मोड पर एसयूवी इलेक्ट्रिक पावर पर कम स्पीड में चलती है।

फीचर्स
इस प्रीमियम एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ नया टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। यह टचस्क्रीन लेक्सस के लेटेस्ट मल्टीमीडिया इंटरफेस के साथ आता है। एसयूवी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15-स्पीकर के साथ सराउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स हैं।

सेफ्टी
RX450hL में सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग्स, ऐक्टिव कॉर्नरिंग असिस्ट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा समेत अन्य फीचर्स मौजूद हैं।लेक्सस की इस नई एसयूवी का लुक काफी शानदार है। इसमें डीआरएल के साथ L शेप में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टर्न इंडकेटर्स और बड़ी ग्रिल दी गई है। मार्केट में इसकी टक्कर मर्सेडीज-बेंज GLE, आउडी Q7, BMW X7 और रेंज रोवर वेलार जैसी लग्जरी गाड़ियों से होगी। हालांकि, इन सभी में सिर्फ RX450hL ही ऐसी एसयूवी है, जिसमें हाइब्रिड इंजन दिया गया है।