jeep compass के दो नए वैरिएंट लॉन्च, कीमत 21.96 लाख से शुरू

1059

नई दिल्ली। ऑटो मेकर कंपनी एफसीए इंडिया (FCA India) ने मंगलवार को अपनी स्पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल जीप कंपास (jeep compass) के दो वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जीप कंपास के लॉन्गीट्यूड वैरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वहीं जीप कंपास के लिमिटेड प्लस वैरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट ऑल व्हील ड्राइव (AWD) मिलता है।

इंजन : जीप कंपास ऑटोमेटिक ट्रिम में लोकली मैन्युफैक्चर्ड बीएस6 उत्सर्जन नॉर्म्स वाला 2 लीटर वाला डीजल इंजन मिलता है, जो कि 173HP की पावर और 173 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। नया ट्रिम 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा न्यू ट्रिम 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलता है। एफसीए इंडिया के प्रेसीडेंट एंड मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ दत्ता ने कहा कि हम अपनी जीप कंपास रेंज का विस्तार करने के साथ इसे मजबूत बना रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने चार डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट को पेश किया है।

फीचर्स :लॉन्गीट्यूड वर्जन 17 इंच एलॉय व्हील, सेफ्टी ऐड जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल (टीसी), हिस स्टार्ट असिस्ट (HSA), फोर व्हील डिस्क ब्रेक मिलेंगे। जीप कंपास के टॉप एंड वैरिएंट लिमिटेड प्लस ट्रिम में सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसटिव वाइपर्स, 6 एयरबैग और 18 इंच एलॉय व्हीक के साथ आएगी।