JEE Main 2022 की तारीखों में बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

353

नई दिल्ली। JEE Main 2022: 21 अप्रैल 2022 से होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2022) को स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा की तारीख को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। छात्रों की मांग थी कि परीक्षा अप्रैल के बाद आयोजित की जाए और साथ ही परीक्षा में बैठने के लिए 2 की जगह 4 मौके दिए जाएं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों की मांग को मानते हुए जेईई मेन परीक्षा 2022 की तारीखों में बदलाव कर दिया है।

नई तारीखों के अनुसार सेशन 1 की परीक्षा अब 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27,28 और 29 जून 2022 आयोजित की जाएगी। वहीं सेशन 2 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या जेईई की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को समय-समय पर विजिट करते रहें।

परीक्षा स्थगित कराने के लिए छात्र पिछले कई दिनों से #JEEStudentsWantJustice के साथ परीक्षा स्थगित कराने के लिए ट्विट कर रहे थे। परीक्षा स्थगित कराने के पीछे छात्रों का कहना था कि जेईई मेन की परीक्षा 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई, 4 मई और 24 से 29 मई तक आयोजित की जाएगी और उसी बीच बोर्ड की भी परीक्षाएं हैं।

दोनों परीक्षाओं की तारीख एक साथ आ जाने से वे परेशान थे कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें या जेईई मेन की। कई छात्रों का ये भी कहना था कि वो 4 प्रयासों के अनुसार तैयारी कर रहे थे लेकिन जेईई मेन से एक महीने पहले, एनटीए ने एक नोटिस जारी किया जिसमें केवल 2 प्रयासों के बारे में सूचित किया गया।

यहां देखें नया शेड्यूल