JEE एडवांस-2019 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को लेकर भ्रमित ना हो छात्र

1845

कोटा। फनी तूफान से प्रभावित उड़ीसा के विद्यार्थियों की मदद हेतु मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए जेईई एडवांस 2019 के ऑनलाइन आवेदन की तारीख 14 मई 2019 तक बढ़ा दी है। फीस 15 मई 2019 तक जमा की जा सकती है।

करियर प्वाइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी जेईई एडवांस-2019 ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ने को लेकर भ्रमित ना हो। सिर्फ वे ही विद्यार्थी जिनका स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी उड़ीसा है, सिर्फ और सिर्फ उन विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस 2019 के ऑनलाइन आवेदन की तारीख को 9 मई के स्थान पर 14 मई 2019 तक बढ़ाया गया है। यह विद्यार्थी 15 मई 2019 तक फीस जमा करा सकते हैं।

किंतु वे विद्यार्थी जिनका स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी उड़ीसा नहीं है उन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 मई 2019 ही है। देव शर्मा ने बताया कि उड़ीसा में विद्यार्थियों के लिए आईआईटी भुवनेश्वर में एक सहायता केंद्र प्रारंभ कर दिया गया है।

विद्यार्थियों के लिए भुवनेश्वर शहर से आईआईटी भुवनेश्वर के लिए बस सेवा भी प्रारंभ कर दी गई है। आईआईटी भुवनेश्वर में स्थापित यह सहायता केंद्र विद्यार्थियों की जेईई एडवांस के ऑनलाइन फॉर्म भरने में मदद के लिए तैयार है।