iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

107

नई दिल्ली। चीनी कंपनी iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन को 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। अब कंपनी ने खुद फोन की लॉन्चडेट का ऐलान कर दिया है। इस फोन में वाई फाई, ब्लूटूथ जैसे सभी फीचर्स के होने की भी उम्मीद की जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO Neo 7SE को कंपनी इसी दिन iQOO 11 सीरीज को भी लांच करेगी, जिससे कंपनी के दोनों स्मार्टफोन एक साथ लांच हो जाएंगे।

संभावित फीचर्स

  • रैम और मेमोरी: iQOO अपने इस स्मार्टफोन को 4 वेरियेंट में लांच कर सकती है जिनमें 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज, 12 GB रैम, 512 GB स्टोरेज और 16 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के साथ लांच हो सकता है।
  • डिजाईन: रिपोर्ट के अनुसार iQOO Neo 7SE डिजाईन में iQOO Neo 7 जैसा ही हो सकता है जिसे पिछले कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही पेश किया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट भी हो सकता है।
  • बैटरी: इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है इसके साथ ही फोन में 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।
  • डिस्प्ले:इस फोन में 6.78 इंच की लगी Samsung E5 AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • ओएस: यह फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 के साथ आ सकता है।

iQOO 11 Series के संभावित फीचर्स
कैमरा- iQOO 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच हो सकता है। इसमें सैमसंग का 50 MP का मेन बैक कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12 MP का टेलीफोटो कैमरा भी लगा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलींग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है।
तो वहीं iQOO 11 के प्रो मॉडल में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा के साथ 50 MP का ही अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 14.6 MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है

  • डिस्प्ले: iQOO 11 में 6.78 इंच की स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के प्रो मॉडल में 6.78 इंच के सैमसंग E6 LTPO पैनल पर डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन 2k रिज़ॉल्यूशन के साथ आ सकता है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: iQOO 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • बैटरी: iQOO 11 स्मार्टफोन में 5,000 mah की बैटरी लगी हो सकती है, कंपनी इसके लिए 100 W या 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है। फोन के प्रो मॉडल में 4,700 mah की बैटरी लगी मिल सकती है। इसमें 200 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।
  • ओएस: फोन के दोनों मॉडल एंड्रॉइड 13 पर आधारित OriginOS Ocean UI के साथ पेश हो सकते हैं।
  • रैम और मेमोरी: फोन में 16 GB तक की रैम और 512 GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।