iQOO के Z6 सीरीज में दो दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

290

नई दिल्ली। iQOO स्मार्टफोन कंपनी ने अपने नए Z6 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो दमदार स्मार्टफोन Z6 और Z6X शामिल हैं। कंपनी ने फिलहाल इन्हें चीन में लॉन्च किया है।

चीन में लॉन्च किया गया Z6 भारत में उपलब्ध Z6 से अलग है। Z6 5G के भारतीय वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 695 चिप है, जबकि चीनी वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 778G+ चिप है। दूसरी ओर, Z6X एक डाइमेंसिटी 810 चिप पैक करता है। iQOO द्वारा Z6x को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है।

कंपनी के भारत में iQOO Z6 Pro SE और Z6 Lite लॉन्च करने की अफवाह है। यह संभव है कि Z6 Pro SE भारत में चीन से स्नैपड्रैगन 778G+ चिप के साथ एक रीब्रांडेड Z6 5G के रूप में लॉन्च हो। आइए iQOO Z6 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

iQOO Z6 और Z6x की कीमत
iQOO ने Z6 5G को चीन में तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB के साथ लॉन्च किया है। डिवाइस की शुरुआती कीमत CNY 1699 (करीब 19,800 रुपये) है। हाई स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CNY 1899 (लगभग 22,200 रुपये) और CNY 2,099 (लगभग 24,500 रुपये) है। यह ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

दूसरी ओर, Z6x की कीमत 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है। फोन 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शनों में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये) और CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है। यह समान ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज रंगों में आता है।

फीचर्स: Z6 5G में 6.64-इंच IPS LCD 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ है। इसमें 64MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Z6 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है।

ओएस : दोनों फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड ओरिजिन ओएस ओशन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करते हैं। Z6x में एक छोटा 6.58-इंच IPS LCD है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है।

बैटरी: यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिप और 6000 एमएएच की बैटरी है। फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप: Z6x में डुअल-कैमरा सेटअप भी है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी है।

कनेक्टिविटी: दोनों डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5G, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आते हैं।