IIT के BTech समेत अन्य कोर्स के छात्र अब नहीं बदल सकेंगे ब्रांच, NEP लागू करने की तैयारी

24

नई दिल्ली। आईआईटी आईएसएम में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं आगे चलकर ब्रांच में बदलाव नहीं कर पाएंगे। सत्र-2024-25 से यह लागू होने जा रहा है। आईआईटी धनबाद में छात्र-छात्राएं जिस ब्रांच में नामांकन लेंगे, उसी ब्रांच की पढ़ाई करनी होगी।

अबतक बीटेक में नामांकन लेने के बाद फर्स्ट ईयर में न्यूनतम 8 सीजीपीए (दोनों सेमेस्टर में) प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं ब्रांच में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते थे। टॉप एक फीसदी छात्रों को मौका मिलता था। अब जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में छात्र-छात्राओं को यह मौका नहीं मिलेगा।

ब्रांच में बदलाव नहीं करने के संबंध में पिछले दिनों सीनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया गया। सीनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही आईआईटी धनबाद की ओर से सूचना जारी की जाएगी।

आईआईटी में सत्र-2024-25 से बीटेक कोर्स में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करने की तैयारी है। सीनेट ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। एनईपी के तहत कोर्स स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि धीरे-धीरे अन्य कोर्स में भी एनईपी को लागू कर दिया जाएगा।