ICSI CS एक्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम भी जारी, यहां देखिए डायरेक्ट लिंक से

43

मनीषा मुरारीमोहन ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की

नई दिल्ली। ICSI CS Executive Result Dec 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए हैं।

जो उम्मीदवार 2017 और 2022 सीएस सिलेबस के तहत उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – icsi.edu पर सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, आज सुबह 11 बजे सीएस प्रोफेशनल परिणाम जारी किए गए थे। जिसमें मनीषा मुरारीमोहन ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। रिजल्ट देखने के लिए सीधे इस लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें, सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम ओल्ड और सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम न्यू के रिजल्ट जारी किए गए हैं। साथ टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए हैं। टॉपर्स की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (ओल्ड सिलेबस)

1- मालोलन मुरली
2-देधिया आस्था नीलेश
3-शाह वीरति विजेश

टॉपर्स की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें (न्यू सिलेबस)

1- वनिशा सिंह
2-आर्या अग्रवाल
3- नूपुर सैनी

परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ” Click here to view Result and Download E-Mark Sheet” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा। जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगाा।
  • रिजल्ट को अच्छे से चेक कर लें।

बता दें, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की ऑनलाइन मार्कशीट परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद icsi.edu पर जारी की जाएगी। यदि परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार को रिजल्च कम मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी प्राप्त नहीं होती है, तो उम्मीदवार exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।