Google Pixel 8 और 8 Pro फोन्स के 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च

170

नई दिल्ली। भारत में पिक्सेल 8 सीरीज फोन के नए स्टोरेज वेरिएंट आ गए हैं। गूगल ने भारत में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro फोन्स के 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि Google ने हाल ही में भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था। हालांकि अभी तक भारत में इनके 128GB स्टोरेज वेरिएंट ही मिल रहे थे।

256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
फ्लिपकार्ट पर वेनिला Pixel 8 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट 82,999 रुपये में लिस्टेड है जबकि Pixel 8 Pro 256GB मॉडल वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 1,13,999 रुपये में लिस्टेड है। स्टैंडर्ड Pixel 8 मॉडल हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर ऑप्शन में आता है। दूसरी ओर, Pixel 8 Pro बे और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में आता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 3,500 रुपये और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। इसके अलावा, Pixel 8 और Pixel 8 Pro के स्टैंडर्ड 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 75,999 रुपये और 1,06,999 रुपये है।

Google Pixel 8 की खासियत
फोन में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सेल), 60-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन गूगल Tensor G3 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करेगी। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग, 15W क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4575 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैमर और फेस अनलॉक भी है। फोन यूएसबी-सी पोर्ट और IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कंपनी ने इसे ओब्सीडियन, हेजल, और रोज कलर में लॉन्च किया है।

Google Pixel 8 Pro की खासियत
फोन में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है, जो क्वाड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (2992×1344 पिक्सेल), 1-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन टाइटेनियम एम2 चिप के साथ गूगल Tensor G3 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो वेरिएंट 12GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया है। यूएस में ये 1TB स्टोरेज में भी उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग, 23W क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5050 एमएएच बैटरी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैमर और फेस अनलॉक भी है। फोन यूएसबी-सी पोर्ट और IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कंपनी ने इसे ओब्सीडियन और बे कलर में लॉन्च किया है।