GATE : कल जारी होंगे ऐडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

0
1099

GATE 2019 Admit Card शुक्रवार को जारी होंगे। आईआईटी मद्रास कल ऐडमिट कार्ड का लिंक ऐक्टिवेट कर देगा। ऐडमिट कार्ड आप गेट की ऑफिशल वेबसाइट gate.iitm.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें कि GATE 2019 Exam का आयोजन 2,3 और 9,10 फरवरी को होगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा।

पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। वहीं एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा 16 मार्च को होगी। हाल ही में आईआईटी मद्रास ने Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) के रिजेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी।

आपको बता दें कि गेट एग्जाम 2019 के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 1 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2018 थी। यह आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे। एग्जाम में कुल 24 सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं।

एग्जाम शेड्यूल

टाइम
एग्जाम डेट
एग्जाम का नाम
सुबह 9.30-12.30
2 फरवरी
CY, ME-1, MN
दोपहर 2.30- 5.30
2 फरवरी
ME-2, XE, XL, TF
सुबह 9.30-12.30
3 फरवरी
CS, CH
दोपहर 2.30- 5.30
3 फरवरी
AE, AG, AR, BT, EY, GG, IN,
MA, MT, PE, PH, PI, ST
सुबह 9.30-12.30
9 फरवरी
EC
दोपहर 2.30- 5.30
9 फरवरी
EE
सुबह 9.30-12.30
10 फरवरी
CE-1
दोपहर 2.30- 5.30
10 फरवरी
CE-2

ऐसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड

  • गेट की ऑफिशल वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपनी डीटेल डालकर लॉगिन करें
  • कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें
  • इसके बाद आपका ऐडमिट कार्ड आपके सामने होगा
  • इस एग्जाम को पास करने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजीऔर आर्किटेक्चर में डॉक्टरल और मास्टर डिग्री के कोर्स में दाखिला मिलेगा।