CAT Admit Card: कैट एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

67

नई दिल्ली। CAT Admit Card 2023: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने मंगलवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए। जिन अभ्यर्थियों ने प्रबंधन प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे कैट प्रवेश पत्र अब डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट – iimcat.ac.in पर दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल पहले दे दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि एडमिट कार्ड शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। CAT 2023 परीक्षा 26 नवंबर, 2023 को तीन स्लॉट में आयोजित होगी। परीक्षा का स्लॉट 1 सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि स्लॉट 2 और स्लॉट 3 क्रमशः 12.30 से 2.30 बजे और 4.30 और 6.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें कैट एडमिट कार्ड 2023

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड हर हाल में डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एग्जाम की गाइडलाइंस भी पढ़ लें, ताकि एग्जाम में उसी हिसाब से तैयारी करके पहुंच सकें।

आपको बता दें कि कैट 2023 की परीक्षा हर वर्ष विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है। इस करीब 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होते हैं। वहीं, इस बार करीब 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कैट की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के आईआईएम सहित अन्य कॉलेजों में विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश की सबसे कठिन एमबीए परीक्षा भी है।