BMW ने लॉन्च की लग्जरी ग्रेन कूपे कार, 5.2 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार

0
1246

नई दिल्ली। जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपने चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट में कंपनी हर साल 14,000 यूनिट का प्रोडक्शन करती है। दूसरी तरफ, उसने भारतीय बाजार में अपनी 8 सीरीज ग्रेन कूपे (Gran Coupe) कार को भी लॉन्च किया है।

कंपनी ने इसे बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट के दो वैरिएंट में उतारा है। 840i ग्रेन कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 1.29 करोड़ रुपए और 840i ग्रेन कूपे एम स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपए है। वहीं, एक अन्य मॉडल M8 कूपे की एक्स-शोरूम कीमत 2.15 करोड़ रुपए है।

5.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की रफ्तार

बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के दोनों वैरिएंट में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 340 hp का पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार महज 5.2 सेकंड का पकड़ लेती है। इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बेहतरीन ड्राइविंग के लिए इसमें कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड दिए हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रेन कूपे के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • बीएमडब्ल्यू ने इसे स्पोर्टी लुक दिया है। साइड से देखने पर ये काफी लंबी कार नजर आती है। इसमें डायनामिक सिल्हूट के साथ चार फ्रेमलेस दरवाजे, लंबा व्हीलबेस, कूपे-स्टाइल रूफलाइन दिया है। बैक साइड में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और कवर LED लाइट्स दी हैं।
  • इस गाड़ी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट मिलेंगी। इसका सेंटर कॉन्सोल भी काफी चौड़ा है। इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल, डोर ट्रिम्स पर प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया है। इसमें सराउंड स्पीकर्स के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी दी है। कार के अंदर हर छोटी से छोटी चीज भी काफी प्रीमियम है।
  • कंपनी की कनेक्टेडड्राइव टेक्नोलॉजी से जेस्टर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एपल कारप्ले को ऑपरेट कर पाएंगे। इसमें कंपनी का मॉडर्न कॉन्सेप्ट बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है जो कि कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3D नेविगेशन के साथ आता है।
  • इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पार्क असिस्टेंट और रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा। कार में डुअल पैनोरामिक ग्लास सनरूफ दी है। जो कार के बैक हिस्से तक फैला हुआ है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, साइड-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर और ISOFIX साइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है।