मुंबई। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो ऐप केस में पुलिस हिरासत में हैं। उन्होंने अपने वीडियो बिजनस के बारे पुलिस कस्टडी में कुछ खास नहीं बताया है। मुंबई पुलिस ने उनकी कंपनी के अकाउंट्स की डिटेल बैंकों से मांगी है। रिपोर्ट्स हैं कि पुलिस को बड़ा नेटवर्क मिला है जिसमें मुंबई के कई छोटे प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं। वहीं राज कुंद्रा के वकील का कहना है कि ऐप्स का कॉन्टेंट पोर्नोग्राफिक नेचर का नहीं था।
पोर्न वीडियो रैकेट का मामला शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस के हाथ बड़ा रैकेट लगा है। इसमें मुंबई के कई छोटे प्रोडक्शन हाउस भी इन्वॉल्व हैं। ये प्रोडक्शन हाउस अब डिलीट हो चुके ऐप हॉटशॉट्स के लिए कॉन्टेंट प्रोडक्शन में शामिल बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स हैं कि मुंबई पुलिस ने 70 वीडियो रिकवर किए हैं जो राज कुंद्रा के पर्सनल असिस्टेंट रह चुके उमेश कामत ने शूट किए थे। इस काम में इन छोटे प्रोडक्शन हाउसेज ने उनकी मदद की थी। पुलिस को 90 वीडियो मिले हैं जो एक्सक्लूसिवली हॉटशॉट्स ऐप के लिए थे। अब ये छोटे प्रोडक्शन हाउस भी पुलिस के निशाने पर हैं।
राज कुंद्रा के खिलाफ सिर्फ पोर्न फिल्में बनाने का आरोप ही नहीं बल्कि कई लोगों को इनमें काम करने के लिए लुभावने ऑफर देने का भी है। बताया जा रहा है कि राज लोगों को वेब सीरीज में काम देने का प्रॉमिस करते थे। वहीं राज कुंद्रा के वकील अबाद पांडा का कहना है, ऐप का कॉन्टेंट वल्गर था लेकिन पोर्नोग्राफिक नहीं था।