कोटा की अर्थव्यवस्था के लिए 15 माह से बंद कोचिंग एवं स्कूल शुरू हो: व्यापार महासंघ

0
398

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में 50 से अधिक व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर की हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। बैठक में सभी वक्ताओं ने एक मत से कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था के लिए कोचिंग, हॉस्टल एवं स्कूल व्यवसाय राज्य सरकार 22 जुलाई तक शुरू करवाए।

पिछले 15 माह से लॉकडाउन इस व्यवसाय से शहर के करीब 4 लाख लोगों के रोजगार पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। आने वाले समय में अगर कोचिंग स्कूल नहीं खोले गए तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। इस पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने कोटा की पूरी वास्तविक स्थिति से अवगत करा दिया है।

उन्होने आशा व्यक्त की कि निश्चित ही 5 से 7 दिनों में कोटा में कोचिंग एव स्कूल व्यवसाय की गतिविधियां पुनः संचालित हो जाएंगी। महासंघ ने आश्वस्त किया है कि सभी कोचिंग एवं स्कूल संस्था कोरोना गाइड लाइन  की पूर्णतया पालना करेंगे जिससे सभी वर्गों को कोरोना से बचाया जा सके। 

बैठक में कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश जिंदल, चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव अशोक लड्ढा, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा एवं सचिव मनीष समदानी, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, सचिव राजू, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिर्राज मीणा, पूर्व सचिव नीरज वर्मा ने कहा कि  हम कोटा व्यापार महासंघ पर विश्वास कायम करते हुए 22 जुलाई तक अपने आंदोलन को स्थगित करते हैं ।

22 जुलाई तक अगर कोटा में कोचिंग एवं स्कूल शुरू नहीं होते हैं तो उसके बाद जैसा कोटा व्यापार महासंघ का निर्देश होगा उसी के तहत हम आगे की रणनीति तय करेंगे। बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, अनिमेष जैन, काका हरविंदर सिंह एवं सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कहा कोटा कोचिंग से शहर का सभी व्यापार प्रभावित हो रहा है।

महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, सचिव यश मालवीय, रमेश आहूजा एवं मुकेश भटनागर ने कहा कि व्यापार महासंघ ने पिछली बार भी कोटा मे कोचिंग  स्कूल खोलने के लिए पुरजोर आंदोलन किया था और पूर्णतया सफलता हासिल की थी।

बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के सभी सस्थाओ के पदाधिकारियों ने कोटा में 1250 हेक्टर जमीन पर नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति  धारीवाल द्वारा एयरपोर्ट के लिए निशुल्क जमीन दिए जाने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

कोटा व्यापार महासंघ पिछले 20 वर्षों से हर मंच पर कोटा में हवाई सेवा की मांग उठाता आ रहा है। वह अब पूरी होती दिख रही है जिससे कोटा के व्यापार उद्योग जगत में हर्ष की लहर दौड़ आई है। इसको लेकर बैठक के पश्चात व्यापार महासंघ की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने छावनी चौराहे पर एकत्रित होकर आधे घंटे तक जोरदार आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

साथ ही यह निर्णय लिया कि कोटा व्यापार महासंघ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का उनके द्वारा कोटा शहर के लिए दी गई है अनुपम भेट के लिए सम्मानित करेगा।