कोटा। भारत का अग्रणी फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम ( Skill Degree Program) प्रदाता इमेजिन एक्सपी (Imagine XP) विभिन्न क्षेत्रों में यूएक्स, फिनटेक, एआई/एमएल, डेटा साइन्सेज़, आरपीए, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी, कम्युनिकेशन डिज़ाइन, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन में उद्योग जगत के प्रासंगिक डिग्री प्रोग्रामों के साथ उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रहा है। युवाओं को नौकरियों के लिए तैयार स्नातकों के रूप में प्रशिक्षित कर रहा है। इमेजिन एक्सपी ने कोविड के दौर में भी 8 लाख के औसत पैकेज एवं 15 लाख सालाना के उच्चतम पैकेज के साथ छात्रों को सुरक्षित प्लेसमेन्ट उपलब्ध कराए हैं।
छात्र राजस्थान और देश भर के अन्य कई विश्वविद्यालयों में से अपनी पसंद का विश्वविद्यालय चुन सकते हैं ।उद्योग जगत के अनुकूल ये फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम डिज़ाइन किए गए हैं ताकि छात्रों को व्यवहारिक लर्निंग का अवसर मिले। छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय परियोजनाओं, लाईव इंडस्ट्री मेंटरशिप और मास्टर क्लासेज़, इंटर्नशिप के अवसर तथा प्रोफाइल निर्माण एवं प्लेसमेन्ट में सहयोग दिया जाता है।
फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम के बारे में इमेजिन एक्सपी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी। युवाओं को आज के दौर के डिजिटल कौशल में प्रशिक्षित करना ज़रूरी है। इमेजिन एक्सपी में फ्यूचर-स्किल डिग्री प्रोग्राम उन्हें भावी नौकरियों के लिए तैयार करते हैं। ये प्रोग्राम बेहद प्रभावी एवं परिष्कृत हैं