Lenovo K13 Note स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में 48 MP कैमरे के साथ लॉन्च

0
424

नई दिल्ली। पॉपुलर टेक कंपनी लेनोवो ने अपनी पॉपुलर Lenovo K Series में एक और धांसू स्मार्टफोन Lenovo K13 Note लॉन्च किया है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में शानदार है।

लेनोवो के13 नोट को बड़ा डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा, Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर और 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। Lenovo K Series के मोबाइल्स दुनियाभर में पॉपुलर हैं और अब इसमें नई एंट्री से लेनोवो ने बजट सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत की है। स्मार्टफोन्स से इतर लेनोवो अपने लैपटॉप के लिए जानी जाती है और बजट सेगमेंट में लेनोवो के कई शानदार लैपटॉप हैं।

कीमत और वेरिएंट: Lenovo K13 Note को फिलहाल रूस में लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। लेनोवो के13 को रूस में 12,490 RUB यानी भारतीय करंसी में 12,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेनोवो ने इस फोन को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। लेनोवो के13 नोट को Aurora Gray और Pearl Sakura कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आने वाले समय में भारत में इसे 15000 रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

खासियत: Lenovo K13 Note की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस फोन में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। लेनोवो के13 नोट में 5000 mAh की बैटरी है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।