मुकेश भाटिया
कोटा। देश में अच्छी वर्षा की संभावना से राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के मेथी उत्पादक क्षेत्रो में लॉकडाउन (lockdown) खुलते ही किसानों के पास स्टॉक रखा हुआ माल बिकना शुरू हो गया है। राजस्थान के कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, नोखा, बीकानेर, जयपुर एवं पाली लाइनों की सभी मंडियो में मिलाकर एक सप्ताह में लगभग 7-8 हजार बोरी की आवक हुई।
कोटा में पिछले एक सप्ताह के दौरान 1600-1700 बोरी, रामगंज मंडी में 800-900 बोरी की आवक पर बढिया माल 5800 से 6500, मीडियम 5000-5500 रुपये तथा भवानीमंडी में 1000 से 1200 बोरी की आवक पर बढिया 5800-6000, मीडियम 5400-5600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कारोबारी सूत्रों का कहना है कि लूज के मूल्य पर व्यापार हुआ। मध्यप्रदेश के नीमच में साप्ताहिक 5-6 हजार बोरी की आवक पर एवरेज 6000-6100, मीडियम बेस्ट 6400-6500, मोटा दाना 7000- 17200 रुपये तथा जावरा में सोमवार के दिन 300-400 बोरी की आवक पर मीडियम 6200-6300, बढिया 6500-7000 रुपये प्रति क्विंटल तथा गुजरात के राजकोट, जामनगर उंझा लाइनों की सभी मंडियों में मिलाकर एक सप्ताह में लगभग 1200-1500 बोरी की आवक पर 5200-6400 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर क्वालिटी अनुसार व्यापार हुआ ।