नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है, खासकर दोपहिया सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Super Soco ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर CPX लॉन्च किया है। इस स्कूटर को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में उतारा गया है, जिसकी कीमत 7,690 डॉलर (तकरीबन 4.34 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) तय की गई है।
बता दें कि, Super Soco यूरोपीय बाजार में पहले से ही वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की डिलीवरी ऑस्ट्रेलिया में जून के अंत में शुरू कर दी जाएगी। इस स्कूटर को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और स्टायलिश डिजाइन दिया है। इसमें बड़ा विंडस्क्रीन, स्पलिट टाइप सीट, साइड्स में रिफ्लेक्टर्स, पिछले हिस्से में ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स बटन, थ्री-राइडिंग मोड्स, कीलेस इग्निशन, इनबिल्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स और व्हील लॉक फंक्शन जैसे फीचर्स इस स्कूटर को और भी बेहतर बनाते हैं। बड़े व्हील्स के साथ एलॉय इस स्कटर के लुक और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है। ये स्कूटर सिंगल और डबल दोनों तरह के बैटरी विकल्प के साथ आता है।
बैटरी और ड्राइविंग रेंज: कंपनी ने इस स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम-आईऑन बैटरी पैक दिया है जो कि महज 3 से 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है। सिंगल बैट्री वेरिएंट फुल चार्ज में 75 किलोमीटर और डबल बैटरी वेरिएंट 140 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी इस स्कूटर को बतौर स्टैंडर्ड सिंगल बैटरी के साथ पेश करती है। ये स्कूटर कुल तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें सोनिक सिल्वर, फैंटम ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे शामिल है।