नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy A22 स्मार्टफोन को दो 4G और 5G वर्जन में पेश किया है। दोनों ही बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हैं, जिन्हें आज यानी 4 जून 2021 को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह Galaxy A सीरीज के लेटेस्ट मॉडल हैं। हालांकि दोनों स्मार्टफोन कीमत और स्पेसिफिकेशन में एक दूसरे से काफी अलग हैं। Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं Galaxy A22 4G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। 5G मॉडल बड़ी डिस्प्ले के साथ ज्यादा रैम के साथ आता है।
कीमत: Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन की कीमत EUR 229 (करीब 20,300 रुपये) है। यह इसके बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वही 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट EUR 249 (करीब 22,100 रुपये) में आएगा। फोन 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शम में आएगा। लेकिन इन दोनों वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फोन की बिक्री जुलाई में होगी। फोन Grey, Mint, Violet और White कलर ऑप्शन में आएगा। .
Samsung Galaxy A22 4G स्मार्टफोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आएगा। इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। फोन Black, Mint, Violet और White कलर ऑप्शन में आएगा।
Samsung Galaxy A22 5G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A22 5G में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा 5MP और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A22 4G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A22 में 6.4 इंच HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन MediaTek Helio G80 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रों लेस का सपोर्ट दिया गया है। वही सेल्फी के लिए 13MP कैमरा दिया गया है।