मुंबई। घरेलू शेयर बाजार का एक अहम सूचकांक गिरावट, जबकि दूसरा मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 85.40 पॉइंट यानी 0.16% की गिरावट के साथ 51,849.48 पॉइंट पर रहा। एनएसई निफ्टी ने निचले स्तरों से तेज रिकवरी की और 1.35 पॉइंट यानी 0.01% की बढ़त के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ।
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 185.78 अंक और निफ्टी 54.5 पॉइंट नीचे खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। सोमवार और मंगलवार को 20-20% उछला कंपनी का शेयर 10% चढ़ गया।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन कमजोर खुले शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव रहा। लेकिन दोपहर 1.15 बजे के बाद खरीदारी निकलने से रिकवरी शुरू हुई। 15,460 तक गिरा निफ्टी हरे निशान में आ गया लेकिन 51,450.58 तक गिरा सेंसेक्स 51,900 का लेवल पार करने के बाद 50 पॉइंट फिसल गया।
निफ्टी के IT (-0.75%) और FMCG (-0.52%) इंडेक्स में अच्छी-खासी कमजोरी रही। बाजार को सरकारी बैंक के अलावा मेटल, ऑटो, रियल्टी और एनर्जी कंपनियों के शेयरों ने संभाला। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी मिड कैप 1.45% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.31% से ज्यादा का उछाल आया।
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को RIL, SBI, टाटा स्टील, वेदांता और मारुति के शेयरों ने सपोर्ट दिया। ITC, HDFC बैंक, HDFC, इन्फोसिस और TCS के शेयरों में बिकवाली से बेंचमार्क इंडेक्स पर दबाव बना।
आज के टॉप 5 गेनर्स में मदरसन सुमी, सुमितोमो केम, KRBL, IRB और नीलकमल शामिल हैं। निफ्टी 50 के UPL, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, JSW स्टील और इंडसइंड बैंक में अच्छी-खासी मजबूती रही। PNB हाउसिंग के अलावा UPL, SBI, बजाज फाइनेंस, सुमितोमो केम, अडाणी टोटल गैस, एजिस लॉजिस्टिक्स, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 वीक हाई पर गए।
इससे पहले मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट कारोबार के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 2.56 पॉइंट नीचे 51,934.88 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 7.95 अंक की गिरावट के साथ 15,574.85 पर बंद हुआ था।