एलन कर्मचारियों एवं परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

0
396

कोटा। एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के सामाजिक सरोकारों के क्रम में मंगलवार को चिकित्सा विभाग द्वारा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प 45 व इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए लगाया गया।

एलन समर्थ कैम्पस के सद्भाव परिसर में आयोजित इस कैम्प में चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ.सौरभ शर्मा व नर्सिंगकर्मियों ने वैक्सीनेशन किया। इस अवसर पर कर्मचारी व उनके परिजन उत्साह के साथ पहुंचे और वैक्सीनेशन करवाया।

इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की ओर से सभी को मास्क भी वितरित किए गए और मास्क आवश्यक रूप से पहनने के लिए समझाइश की गई।

एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में कुछ दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.तंवर से निवेदन किया था। उन्होंने वैक्सीन उपलब्ध होने पर 18 से 45 आयु वर्ग के लिए भी वैक्सीनेशन कैम्प लगवाने की बात कही है।