Rain Alert: राजस्थान में आज इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश के आसार

0
9

जयपुर। Rajasthan weather alert: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से ओलावृष्टि और बारिश होगी।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी में मुख्य रूप से सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में कोहरा भी बढ़ेगा। इससे आवागमन भी प्रभावित होने की आशंका है।

इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा 20 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया व निम्नतम न्यूनतम तापमान पिलानी में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 दिसंबर से प्रदेश के निम्नतम न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।