कोटा। train cancelled: जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य कार्य के चलते 12 जनवरी को कोटा होकर गुजरने वाली करीब एक दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड के सिरस एवं बनस्थली निवाई स्टेशनों के मध्य ब्रिज सख्या 41-ए पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए 12 जनवरी 2025 को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।
इस कार्य के कारण कोटा होकर संचालित कुछ ट्रेने प्रभावित रहेगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
निरस्त गाड़ियाँ (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना जं. एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19722, बयाना जं.-जयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12465, इन्दौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इन्दौर रणथम्भौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोेपाल एक्सप्रेस दिनांक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14814, भोेपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.25 को रद्द रहेगी।
आंशिक निरस्त गाड़ियाँ (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 11.01.25 को जबलपुर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन कोटा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा कोटा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12182, अजमेर -जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो दिनांक 12.01.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजेमर-कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12955, मुम्बई सेन्ट्रल -जयपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 11.01.25 को मुम्बई सेन्ट्रल से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन कोटा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा कोटा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12956, जयपुर -मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस जो दिनांक 12.01.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी यह ट्रेन कोटा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर- कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियाँ (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन जो दिनांक 12.01.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह रेलसेवा भरतपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।