मेथी में निर्यातकों की मांग बढ़ने की संभावना, भाव में तेजी के आसार

0
649

मुकेश भाटिया
कोटा।
नई मेथी का सीजन अप्रैल से प्रारंभ हाता है। नई फसल में 10 -11 महिनों का समय बाकी है। आगामी जुलाई-अगस्त से निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में अचार निर्माताओं की मांग बढने से पिछले सप्ताह मेथी के मूल्यों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई ।

राजस्थान के कोटा में पिछले एक सप्ताह के दौरान 400-500 बोरी की आवक पर बढिया माल 6000-6200 रुपये प्रति क्विंटल और मीडियम 5000-5500 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार हुआ।

गुजरात के राजकोट में 800 से 1000 बोरी की आवक पर एवरेज माल 5000-5500 रुपये प्रति क्विंटल, बढिया 5600-5900 रुपये प्रति क्विंटल और सुपर फाइन 5900-6100 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर व्यापार हुआ।

मध्यप्रदेश के नीमच में सेंपल आधार पर लाल किस्म 6000-6200 रुपये प्रति क्विंट , बढिया 6400 6500रुपये प्रति क्विंटल और सार्टेक्स 6800-6900 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर व्यापार हुआ ।