कोटा। आयकर निदेशालय के अनुसार 1 जून से 6 जून तक पुराना ई-फाइलिंग पोर्टल काम नहीं करेगा। पोर्टल करदाताओं के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा। क्योंकि आयकर विभाग 7 जून को एक नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करेगा।
1 जून से पहले निपटा लें काम
आयकर विभाग ने करदाताओं और अधिकारियों को ई-फाइलिंग पोर्टल से संबंधित काम 1 जून से पहले निपटाने के लिए कहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोई भी सुनवाई और शिकायत 10 जून के बाद ही लें। सीए मिलिंद विजयवर्गीय के मुताबिक, चूंकि आयकर विभाग का पूरा काम डिजिटल हो गया है। इसीलिए आयकर विभाग अपने पोर्टल को अपडेट कर रहा है।
7 जून 2021 से बदल जाएगी ITR भरने की वेबसाइट
आयकर निदेशालय के अनुसार ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से ये http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगा। अभी ये http://incometaxindiaefiling.gov.in है।