दिल्ली सर्राफा/ सोना 48 हजार और चांदी 73 हजार के पार पहुंची

0
446

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में तेजी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48500 के करीब आ गई है। वहीं चांदी आज सोमवार के मुकाबले 1,765 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 73500 रुपये पर पहुंच गई है।

सोने के भाव (Gold Price Today) में 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। इस बढ़त से सोने का भाव 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते घरेलू स्तर पर भाव में यह तेजी देखी गई। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में सोना 48146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो मंगलवार को सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Price) बढ़त के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक भाव 28.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेड करता दिखा।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि डॉलर में कमजोरी के कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, अलावा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के वीपी (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘कमजोर यूएस डॉलर और मुद्रास्फीति के बढ़ते दबाव के कारण सोने की मांग बढ़ रही है, जिससे यह तीन महीने के उच्च स्तर पर आ गया है।’

उधर घरेलू वायदा बाजार की बात करें, तो मंगलवार शाम सोने की कीमत में गिरावट दिखाई दी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार शाम 4 जून, 2021 वायदा के सोने का भाव (Gold Futures Price) 0.29 फीसद या 139 रुपये की गिरावट के साथ 48,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा एमसीएक्स पर 5 जुलाई, 2021 वायदा की चांदी का भाव मंगलवार शाम 482 रुपये की तेजी के साथ 73806 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।