कोटा । कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में फिर तेजी आने से घरेलू बाजार (Domestic Market) में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Market) में कीमतें (Fast Movement) फिर बढ़ गई। राजस्थान में पेट्रोल के दाम 104 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं । राजस्थान में 10 दिन में पेट्रोल करीब तीन रुपये लीटर और डीजल 3.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
सोमवार को राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 28 पैसे बढ़कर 103.81 यानी 104 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वही डीजल भी 32 पैसे महंगा होकर 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 98.87 रुपये और डीजल 32 पैसे तेज होकर 91.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 29 पैसे चढ़ कर 92.85 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 29 पैसे की छलांग लगा कर 83.51 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 92.85 | 83.51 |
मुंबई | 99.14 | 90.71 |
चेन्नई | 94.54 | 88.34 |
कोलकाता | 92.92 | 86.35 |
भोपाल | 100.91 | 91.90 |
श्रीगंगानगर | 104 | 96.32 |
कोटा | 98.87 | 91.77 |