Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

0
383

नई दिल्ली। Tecno ने पिछले महीने टेक्नो कैमॉन 17 बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज़ में Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। हालांकि, फोन अभी नाइजीरियाई मार्केट में ही उपलब्ध है। टेक्नो कैमॉन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट और 6.8 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी सारी खूबियां।

Tecno Camon 17 Pro कीमत: टेक्नो कैमॉन 17 प्रो की कीमत नाइजीरिया में करीब 125,000NGN (करीब 22,597 रुपये) है। फोन को ड्रीम सिल्वर और मैलिबू ब्लू कलर ऑप्शन में मिलता है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: टेक्नो कैमॉन 17 प्रो में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 × 2460 पिक्सल है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 395 पीपीआई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G76 MC4 जीपीयू है। टेक्नो कैमॉन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

टेक्नो कैमॉन 17 प्रो ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS कस्टम स्किन दी गई है। डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पावर बटन में इंटिग्रेटेड है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 25वाट फास्ट चार्जिगं सपॉर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.89×76.9×8.95 मिलीमीटर है।

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 48 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें डिवाइस ड्यूल-सिम सपॉर्ट करती है। इसमें वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।