नई दिल्ली। भारत में 18+ के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो चुकी है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। हाल ही में कोविन पोर्टल में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद बदलाव किया गया है। दरअसल जिन लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट लिया था, लेकिन किसी कारणवश वे वैक्सीन लगवाने नहीं जा पाए उन्हें भी वैक्सीन लगने का मैसेज मिलने लगा था। इसकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोर्टल में बदलाव किया है।
क्या है नया बदलाव?
इस नए बदलाव के तहत अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आप अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक OTP आएगा। इस OTP को आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा। इससे ये वेरिफाई हो सकेगा कि ये अपाइंटमेंट आपने ही बुक किया था। इसके साथ ही इससे वैक्सीनेशन के डाटा में भी गड़बड़ी नहीं होगी।
और भी बदलाव हुए हैं
जी हां। OTP के अलावा कोविन पोर्टल के डैशबोर्ड में भी बदलाव किया गया है। अब अपॉइंटमेंट लेने के लिए आप पिनकोड या जिला एंटर करेंगे तो उसके बाद आपके सामने 6 नए ऑप्शन ओपन होंगे। इन ऑप्शंस के द्वारा आप एज ग्रुप (18+ या 45+), वैक्सीन का प्रकार (कोवीशील्ड या कोवैक्सिन), फ्री या पेड वैक्सीन चुन सकेंगे। इस बदलाव से पहले वैक्सीन लगवाने के बाद मैसेज आने पर पता चलता था कि आपको कौन सी वैक्सीन लगाई गई है। लेकिन इस सुविधा के जरिए आपको सारी जानकारी पहले ही मिल जाएगी। दरअसल काफी लोगों की मांग थी कि हमें कौन सी वैक्सीन लगेगी, इसे चुनने का अधिकार दिया जाए। इसके बाद ही ये बदलाव किया गया है। अब आपको कब कहां और कौन सी वैक्सीन लगवानी है उसकी जानकारी पहले से ही मिल जाएगी और उस हिसाब से आप अपने लिए स्लॉट बुक कर पाएंगे।
रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस
- सबसे पहले कोविन पोर्टल पर जाएं। इसके लिए अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में http://cowin.gov.in एंटर करें।
- आपकी स्क्रीन के दाएं हाथ पर ऊपर की ओर Register / Sign In Yourself पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें।
- मोबाइल में आए OTP को एंटर कर वेरिफाई करें।
- इसके बाद वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें। यहां आपको फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर और जन्म का साल एंटर करना होगा। ध्यान रहे कि जो भी जानकारी आप डाल रहे हैं उसे फोटो आईडी प्रूफ के हिसाब से ही एंटर करें। वैक्सीनेशन के समय ये आईडी प्रूफ आपको साथ ले जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस यहां समाप्त हो गई। अब आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे।
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए पंजीकृत व्यक्ति के नाम के आगे शेड्यूल पर क्लिक करें।
- यहां आप पिनकोड या जिले के आधार पर अपना नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र सर्च कर सकेंगे।
- यहां आप एज ग्रुप, कोवीशील्ड और कोवैक्सिन, फ्री या पेड वैक्सीन चुन सकेंगे।
- अपनी सहूलियत के हिसाब से अपॉइंटमेंट बुक करें। अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। जिसमें 4 अंकों का एक कोड भी होगा। इस कोड को वैक्सीनेशन के समय संबंधित स्वास्थ्यकर्मी को दिखाना होगा।