कोटा। कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी कोटा की ओर से द्वितीय निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च में किया गया। इस शिविर में कुल 83 व्यक्ति टीकाकरण से लाभाविन्त हुए। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 49 पुरूष व 34 महिलायें थी।टीकाकरण का आयोजन ओम कोठारी इन्स्टीट्यूट व चाइल्डलाईन/स्काउट गाइड के सहयोग से किया गया।
शिविर के समन्वयक ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च के निदेशक डाॅ अमित सिंह राठौड ने बताया कि शिविर का शुभारंभ डाॅ. संतोष खंडेलवाल संयुक्त निदेशक जोन कार्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोटा के सानिध्य में जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डाॅ. देवेन्द्र झालानी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शहर आकांक्षा शर्मा, अनिता चौहान, डाॅ. गीता गुप्ता, डाॅ स्नेहलता धर्मावत एवं प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश खंडेलवाल ने कहा कि कोविड वेक्सीनेशन, मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी अपनाकर ही कोरोना से बचाव सम्भव होगा। शिविर से पूर्व ओम कोठारी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब के सदस्यों व स्टाफ ने ओम ऐनक्लेव सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के साथ काॅलोनी में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण कार्य में रश्मि चौहान एवं वेरीफाई तथा पंजीयन कार्य में लक्ष्मी शर्मा, देवेन्द्र मालव एवं गोविन्द गौतम द्वारा सहयोग किया गया।
अगला टीकाकरण शिविर :अनिता चौहान ने बताया कि कोटा ज्ञानद्वार ऐजुकेशन सोसाइटी की ओर से निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आगामी दिनो में मानव विकास भवन एवं काॅम्पिटीशन काॅलोनी स्थित पिपलेश्वर महादेव मन्दिर में प्रस्तावित है।