नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली के नया बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन अरहर और काबुली चना की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, जबकि देसी चना के साथ ही चीन की राजमा में गिरावट आई।
अन्य घरेलू बाजारों से आये सुधार से चेन्नई से लेमन अरहर के हाजिर डिलीवरी के भाव 50 रुपये बढ़कर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चेन्नई में अरहर के दाम 50 रुपये तेज होकर 6,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी पुरानी अरहर भी 100 रुपये बढ़कर 7,150 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। हरियाणा लाईन की नई अरहर के दाम दिल्ली में 100 रुपये की तेजी के साथ 6,250 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और इंदौर लाईन के काबुली चना की कीमतों में 200-500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। स्थानीय मिलों की मांग में बढ़ोतरी के साथ ही फसल को हुए नुकसान के कारण उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक सामान्य के मुकाबले कम हो रही है, जबकि आयात पड़ते नहीं लगने के कारण आयात भी संभव नहीं है।
चना की कीमतों में 75 से 100 रुपये की गिरावट राजस्थानी चना के भाव 5,350 रुपये और मध्यप्रदेश के चना के दाम 5,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मसूर के दाम दिल्ली में 50 रुपये घटकर 6,225 से 6,250 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। चीन लाईन की राजमा में मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 11800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।