निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कोटा में भी आंदोलन का आगाज

0
762

कोटा। निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल में समय बंद रहे स्कूलों की पूरी फीस वसूलने के दबाव के विरोध में अभिभावक एकता आंदोलन कोटा राजस्थान की बैठक साकेत पार्क तलवंडी कोटा में हुई। आंदोलन के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गी ने बताया कि कोटा के निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक हेल्पलाइन 9309333662 पर करीब 600 लिखित शिकायतें प्राप्त हुई जिनके समाधान एवं कोटा में आंदोलन की आगामी रुपरेखा के निर्धारण के लिए बैठक का आह्वान किया गया था।

अभिभावक एकता आंदोलन कोटा राजस्थान के कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गोयल, सुनील गुप्ता, परमानंद पारेता, रामेश्वर विजयवर्गीय ने कहां की निजी स्कूल सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेेश की अधूरी व्याख्या कर मनमानी फीस वसूली कर रहे हैं विद्यार्थियों की एक कक्षा रोक रहे हैं एवं कई जगह परीक्षा परिणाम भी नहीं दिए जा रहे हैं इनके खिलाफ कार्यवाही एवं राहत की मांगों को लेकर हम जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग एवं सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे सुनवाई ना होने पर सड़कों पर विरोध केेे लिए उतरेंगे । बैठक में अभिभावक प्रतिनिधि जितेंद्र गोयल, आशीष चौधरी, रामेश्वर विजय, सुनील गुप्ता, परमानंद पारेता, अकुल जैन, रविन्द्र साहू, जितेंद्र जैन, कुल्वेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह हाड़ा, जय वाघेला, पारस मंगल सहित कोटा के करीब 70 निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि अभिभावक उपस्थित रहे।