नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। हाल में इसकी कीमत 60 हजार डॉलर के पार पहुंच गई थी और फिलहाल यह 54 हजार डॉलर के आसपास है। अगर इसकी कीमत 182,000 डॉलर पहुंचती है तो बिटकॉइन के क्रिएटर सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) दुनिया के सबसे रईस शख्स बन जाएंगे।
अभी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी नेटवर्थ 181.6 अरब डॉलर है। टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 163.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नाकामोतो ने अक्टूबर 2008 में पब्लिक एमआईटी लाइसेंस के तहत बिटकॉइन वाइटपेपर जारी किया था। 3 जनवरी, 2009 को बिटकॉइन के पहले ब्लॉक की ढलाई की गई थी। इसके साथ ही बिटकॉइन नेटवर्क के लॉन्च की औपचारिक शुरुआत हुई थी। इससे क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन मूवमेंट शुरू हुआ।
नाकामोतो के पास कितने बिटकॉइन
माना जाता है कि जनवरी से जुलाई 2009 के बीच नाकामोतो ने 10 लाख से अधिक बिटकॉइन ढाले थे। मौजूदा कीमत के हिसाब से देखें तो नाकामोतो के पास 54 अरब डॉलर के बिटकॉइन हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर बिटकॉइन की कीमत 182,000 डॉलर पहुंचती है तो नाकामोतो की नेटवर्थ 182 अरब डॉलर पहुंच जाएगी जो बेजोस की मौजूदा नेटवर्थ से अधिक है। 2010 में जाने माने क्रिप्टोकरेंसी रिसर्चर Sergio Demian Lerner सतोशी नाकामोतो की बिटकॉइन होल्डिंग के बारे में एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया था। उनका कहना है कि नाकामोतो के पास 10 लाख बिटकॉइन हो सकते हैं।
बिटकॉइन की कीमत
कई प्राइस मॉडल्स के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत 200,000 से 10 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है। S2F मॉडल के मुताबिक 2021 के अंत तक बिटकॉइन की कीमत 1 लाख डॉलर से 288,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। अगर बिटकॉइन की कीमत 288,000 डॉलर पहुंचती है तो नाकामोतो की नेटवर्थ 288 अरब डॉलर पहुंच जाएगी।
क्या है बिटकॉइन?
बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरंसी है। ‘क्रिप्टो’ का मतलब होता है ‘गुप्त’। यह एक डिजिटल करंसी है, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर काम करती है। इसकी सबसे खास बात ये है डिजिटल होने की वजह से आप इसे छू नहीं सकते। बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी। बिटकॉइन की कीमत लगातार बढ़ रही है। गुरुवार सुबह के हिसाब से इसकी कीमत करीब 8.31 लाख को क्रॉस कर चुकी है। यह एक तरह की डिजिटल करंसी है।
बिटकॉइन कैसे करता है काम?
बिटकॉइन वर्चुअल कॉइन हैं, जो अपनी कीमत बनाने और बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपकों बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है। अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ठीक उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत मानी जाती है। इस बिटकॉइन से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी संभाल कर रख सकते हैं। बता दें कि ये बिटकॉइन एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर भी किए जाते हैं। ये ई-वॉलेट्स आपका निजी डेटाबेस होते हैं, जिसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी ई-क्लाउड पर स्टोर करते हैं।
कैसे होती है बिटकॉइन की ट्रेडिंग?
Kraken के जरिए बिटकॉइन की ट्रेडिंग की जा सकती है। इसके लिए पहले अपना अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद ईमेल के जरिए अकाउंट कन्फर्म करना होता है। अकाउंट वेरिफाइ होने के बाद आप ट्रेडिंग मेथड सिलेक्ट कर सकते हैं। ट्रेडिंग के लिए चार्ट मौजूद होता है जिसमें बिटकॉइन की कीमत की हिस्ट्री होती है। आप समय पर बिटकॉइन का ऑर्डर देकर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। बिटकॉइन की कीमतों में बदलाव बहुत ही अप्रत्याशित और तेज होता है इसलिए इसमें खतरा बना रहता है।