कोटा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी ) का घूसखोर को रंगे हाथों पकड़ो अभियान जारी है। कोटा देहात एसीबी ने बुधवार को लाडपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गंदीफली की सरपंच निर्मला बाई (38) व उसके पति महावीर मीणा (43) को 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। परिवादी से गैस एजेंसी के साइट प्लान के नक्शे का अनुमोदन करने की एवज में आरोपियों ने रिश्वत मांगी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी विष्णु कुमार नागर ने शिकायत की थी। बताया था कि उसकी कैथून के आगे गन्दीफली गांव में गैस एजेंसी हैं। उसका लाइसेंस नवीनीकरण का सारा कार्य जयपुर से करवा लिया।
लेकिन गांव की सरपंच व उसका पति एनओसी के नक्शे पर साइन करने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करवा। इसमें रिश्वत मांगने की बात प्रमाणित हुई। आज एसीबी ने 10 हजार की रिश्वत लेते आरोपी को ट्रैप किया। रिश्वत की राशि सरपंच पति महावीर मीणा के पास से बरामद हुई।