रामगंजमंडी/NCDEX पर 4 फीसदी तेजी का सर्किट लगने से धनिया 200 रुपये उछला

0
411

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की 22000 बोरी की आवक रही। धनिया के भाव में 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।भाव इस प्रकार रहे – धनिया बादामी 6200 से 6500 रुपये, ईगल 6550 से 6950 रुपये, स्कूटर 7000 से 7500 रुपये, रंगदार 8000 से 10000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 16000 रुपये, पुराना 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

कारोबारियों के मुताबिक बाजार आज भी शुरुआत से ही 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज थे, जो बाद में भी बने रहे। लेवाली आज भी जबरदस्त बनी रही कल NCDEX में धनिया कमोडिटी में 4 फीसदी तेजी का सर्किट लगा था, जिससे लूज मार्किट में भी तेजी देखने को मिली थी। आज भी पुनः NCDEX पर धनिया कमोडिटी में बाजार तेजी पर बने हुए रहे। जिसके तहत आज भी मार्केट में भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहे। कल देर शाम मौसम थोड़ा बदला हुआ रहा।